मथुरा। आयकर विभाग के दफ्तर में कोरोना पहुंच गया। विभाग के 6 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही मथुरा जिले में 383 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से देहात क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में कोराना पॉजिटिव सामने आने लगे हैं। जबकि चुनाव से पहले मथुरा एवं वृंदावन में भी कोरोना के केस सर्वाधिक सामने आते थे। प्रदेश सरकार द्वारा आज से गांव-गांव स्कैनिंग अभियान के रुप में शुरु करने के निर्देश दिए गए हैें। इसमें कोरोना की जांच करने के साथ ही कोरोना संक्रमितों को दवा वितरित की जाएगी।
मथुरा में पाए गए कोरोना संक्रमित
टाउनशिप रिफाइनरी- 2, राधावैली- 4, शिवपुरी चन्द्रा, प्रगति कुंज के समीप नवादा- 2 नवनीत कुंज वृंदावन रोड, अलीगढ, अमर कालोनी, गोकुलधाम कालोनी रांची बांगर, पंचवटी कालोनी रांची बांगर, पटेल महोली रोड, एमआर नगर- 11, मथुरा- 2, केएमएमसीएच केंपस-4, कृष्ण टाउन बाद, एमएच- 7, सब्जीमंडी पुलिस थाना के पास सदर बाजार, बैंक कालोनी कुंआ वाला मकान कृष्णा नगर- 2, कृ़ष्णा नगर, कृष्णा नगर टाउनशिप- 2, बीएसएफकेंप बाद- 2, गोपाल बाग कालोनी, ईशापुर, रेलवे कॉलोनी मोतीकुंज, एलपी नगर- 2, सीडीएस नगर महोली रोड-2, अशोक सिटी- 2 , राधिका विहार- 2, महाराज कालोनी, राल, एचएनओ मीठा टेंटहाउस डेंपियर नगर, मसानी, जरेलिया, मालियान, राधिका विहार टाउनशिप, मिथलेश नगर कालोनी, रेलवे कॉलोनी, राजवन कोलानी, गोपाल नगर, गुरुनानक नगर, ईशापुर पानी की टंकी कृष्णापुरम, चन्द्रापुरी धौलीप्याऊ, अंतापाड़ा, टेकमैन सिटी, गीता एंक्लेव कृष्णा नगर, टाउनशिप काशीराम कालोनी, भड़ाया, बाजना पोस्ट कृष्णा नगर, कोतवाली, सीएमओ, ऑफीसर्स कालोनी- 2 गिरिराज वाटिका रांचीबांगर- 2 टाइट कैंपस- 4, केडीएमसी- 2, देवकुंज कालोनी, सुभाष नगर, चन्दनवन- 7, न्यू कृष्णा नगर, साकेतपुरी महोली रोड- 2, गली चोबदरां मंडी रामदास, रिफाइनरी हॉस्पीटल, बाद, विश्व लक्ष्मी नगर- 4,लक्ष्मीनगर – 2, प्रकाश नगर सर्वेश्वर स्कूल के समीप, मालीवाली कॉलोनी, श्रीजी गार्डन गोवर्धन चौराहा- 2, राधा सिटी- 2, मानस नगर महोली रोड- 2, राधिका कॉम्पलेक्स सौंख रोड, श्री राधा टाउनशिप, चन्द्रा सदन वनखण्डी सुदामापुरी, राधापुरम एस्टेट एनएच टू- 3, इन्दुपुरम टाउनशिप, राधिका विहार, मयूर विहार धौलीप्याऊ- 13, सीएमओ ऑफिस- 2 शक्ति नगर महोली रोड, कृष्णा लोक- 3, दाऊजी विहार औरंगाबाद, इन्द्रापुरम कालोनी औरंगाबाद, देवलोक नगर औरंगाबाद, जाट हाउस कालोनी एटीवी- 2, बूढा बल्देव, होली वाली गली गोपालपुरा, गोविन्द नगर- 2, केएमएमसीएच केंपस, मथुरा केंट, चन्द्रापुरी कालोनी, नरसिंह पुरम आरटीओ ऑफिस के समीप- 4, पीडब्लूडी कालोनी सिविल लाइन- 5, शांतिनगर मॉल गोदाम रोड- 3, सुदामा पुरी महोली रोड- 5, आनन्द वन फेज टू- 2, मोतीकुंज- 2, प्र्रगति कुंज टाउनशिप, गोधुलि गोवर्धन रोड, चन्दनपुरी, आनन्दपुरी, इन्दुपुरम, पुलिस लाइन, बल्लभ कुंज कालोनी फेज टू- 5, थाना सदर बाजार, बीएसएफ रिफाइनरी- 2, मोतीनगर नवादा- 2, नरहौली थाना- 2, रोशन विहार कालानी लोहवन , राधेश्याम कालोनी, महेन्द्र नगर पालीखेड़ा, धोबी गली, नटवन नगर- 4, कन्हैया कुंज सदर बाजार, वेँस्ट प्रताप नगर महोली रोड, अम्बाखार, रेलवे कॉलोनी- 2, पूजा एंक्लेव, आनन्द पुरी बीएसए रोड, पुष्पांजलि उपवन, सदर बाजार, पुष्पांजलि कालोनी, सत्यमपुरी, माधव कुंज जयसिंहपुरा, प्रीति विहार कालोनी लक्ष्मीनगर, भारीपुरा छत्ता बाजार, महोली, चंदा ग्रीन कालोनी- 2, आयकर विभाग- 6,राधापुरम एस्टेट, जोनई, रहेड़ा, धर्मपुरा, कोंकेरा- 3, लाजपत नगर, नागौर राजस्थान, एसकेएस, गंगरौली- 2 में कोरोना संक्रमित पाए गए।
देहात में यहां मिले कोरोना संक्रमित
हयातपुर महावन, पशु चिकित्सालय सेही, सीएचसी सोनई, परशुराम कालोनी राया, खेरिया राया, पंचवटी कालोनी- 2, नगला सासू राया, हरनौल मांट, महुवन फरह- 2, नगला चितना मगोर्रा, पुरा मगोर्रा, भरना खुर्द, जैंत, सेही, अझइ्र्र- 2, सीवाल, तरौली, गंगारौली- 2, बडी आटस- 2, भादनबारा- 2, जसौली, घड़ी बालकिशन, जरारा, सरकोरिया- 2, सीएचसी एस्फार, सतना, सीएचसी गोवर्धन, गिड़ोह, पीएस बरसाना- 4
धरौली, पसौली- 5, पिल्होरा- 2, दलौता, बुधहारी सोनई, बील सोनई, नटवर कोसी- 4, धाना तेजा उस्फार, अल्लैहपुर, पलसों, बड़ा बाजार गोवर्धन, नगला देवी, गोविन्द धाम राधाकुण्ड, चौमुंहा- 2, खामनी, पुष्पांजलि पुष्पकुंज आजामपुर, चौमुंहा- 3, पिल्होरा, परखम- 2, पसौली- 2, बझेरा, बाहुगन, सेही, सिहाना, अकबरपुर, बसई बुजुर्ग, तरौली, जोनई, मगोर्रा- 6, भावनपुरा- 2, माल्हू, कोसी खुर्द- 2, अड़ींग, भगोसा- 4, नेनू पत्ती, बचगांव, सौंख- 2, नगला झींगा, बोरपा- 4, मुखरई, फोडर, नगला शीश्रम- 2, अहमाल, पलसौं, पेठा, जमुनाविहार कालोनी, डोमपुरा, लोड़िया पत्ती में कोरोना पॉजिटिव मिले।
वृंदावन में यहां मिले-
वृंदावन- 4, ओमैक्स इंटरनिटी, सुनरख, पानीघाट, धौरेरा- 2, एनआरआई ग्रीन, गोध्ुालिपुरम, गोशाला नगर, राधनिवास, कृष्णा वाटिका, श्याम धाम कालोनी, बसेरा बैंकुण्ठ में कोरोना संक्रमित मिले।