Saturday, April 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़घर बैठ ही बीमारियों से पाए मुक्ति, संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के...

घर बैठ ही बीमारियों से पाए मुक्ति, संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने जारी किए मोबाइल नंबर

मथुरा। कोरोना महामारी में अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद हैं। मथ्ुारा के छह कोरोना अस्पतालों में सामान्य मरीजों की एंट्री तो दूर कोविड के मरीजों की भी एंट्री दुश्वार हो रही है। ऐसे में सामान्य बीमारियों एवं जटिल बीमारियों के बारे में घर बैठे फोन से डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हंै। जी हां, कोरोना काल में मरीजों की सहायता के लिए संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज और अस्पताल के चिकित्सकों के टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर निशुल्क परामर्श लेकर घर बैठे ही बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है।

इन टेलीफोन नंबरों पर व्हाट्सअप के जरिए विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों से सुबह नौ बजे से 12 बजे तक परामर्श लिय़ा जा सकता है-

डा. ई सई(बाल रोग विशेषज्ञ), फोन नंबर 8985024452, डा. ईवी रेड्डी(पंचकर्मा), फो.नं., 9247107609, डा. प्रीति सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), फो.न., 8126183177, डा. उत्कर्ष सोनी(जनरल सर्जन), फो.नं., 8368749608, डा. अनूप(आंख,नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ) फोन.नं., 9497267145, डा. जगदीश(जनरल फीजीशियन) फो.नं., 7025761697 ।

टेलीफोन पर सलाह के लिए दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक-डा. हनुमंत(पंचकर्मा विशेषज्ञ) फोन नंबर, 9785380588, डा. एकता(बाल रोग विशेषज्ञ), फो.नं.,8588876304, डा. प्रीति सिंह(स्त्री रोग विशेषज्ञ) फो.न., 8126183177, डा. रमेश एच(जनरल सर्जन), फो.नं.8281936428, डा. अनूप(आंख,नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ) फोन.नं., 9497267145, डा. जगदीश(जनरल फीजीशियन) फो.नं., 7025761697 ।

टेलीफोन पर सलाह के लिए शाम चार बजे से शाम आठ बजे तक-डा. दीपा (पंचकर्मा फीजीशियन), टेलीफोन नंबर, 9495995044, डा. अनीश जे (बाल रोग विशेषज्ञ) फो. नंब, 9496814371, डा.सयंतन (जनरल सर्जन) फो.नं.7975436730, डा.वैशाख(आंख, कान, नाक,गला रोग विशेषज्ञ) फो.नं.8133872425 ।

इसके अलावा संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल द्वारा सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे के लिए हेल्प लाइन शुरू की गई हैं, जिनपर लोग कोरोना महामारी से बचाव व निदान को लेकर मदद ले सकते हैं-
डा. वीवी रामाराव, फो.नं. 9441070748, डा. वैष्णव, फो.नं. 9486424572, डा. सुजिथ, फो.नं.7012958951, डा. दीपक, 9496347096, डा. सिवाज्योथि फो. नं.9444326238, डा. सौरभी, फो.नं.8300873842, डा. अखिना फो. नं. 8754564612, डा. अनाघा, फो.नं. 8086619779, डा. करन, फो.नं.9175005407

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments