लखनऊ। यूपी में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 26780 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जबकि 353 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं 28902 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। काबिलेगौर बात यह है कि पश्चिमी यूपी में कोरोना के मामले बढ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में सर्वाधिक मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। पिछले एक दिन में लखनऊ में 1865 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि सर्वाधिक 55 मौतें हुई हैं।
