मथुरा। कोरोना महामारी के बीच ऐसे कोरोना मरीज जो भोजन की समस्या से जूझ रहे उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल क्लब परिवार मथुरा आगे आया है। कोरोना पॉजिटिव होने पर घर में आइसोलेट मरीजों को उनके घर पॉष्टिक भोजन निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस सुविधा को लेने के लिए व्यक्ति को लिंक के माध्यम से गूगल फार्म को भरना है।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd_8mQZPhdVM-PiveMyEHV8Kxqyfc18EwjtRJrZGpfQxBIbMg/viewformअन्तर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक अजयकांत गर्ग ने बताया कि जिनके यहां सभी कोरोना संक्रमित हैं और वह घर पर आइसोलेट हैं। उनके सामने भोजन की समस्या हो ऐसे लोगों के लिए निशुल्क दोपहर का पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। सनील अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल पेड़े वालों ने बताया कि पहले दिन दोपहर 2 :00 बजे से 6:00 बजे तक यह फॉर्म आपको भरना है अथवा आप 2 बजे से 6 बजे तक मरीज का नाम ,पता, फोन नंबर, लंच पैकेट की संख्या, आधार नंबर ,एवं कोविड रिपोर्ट नंबर व्हाट्सएप नंबर 6397331649 पर सूचित कर सकते हैं। जो भी बंधु इस सेवा का लाभ लेंगे हम उनको आश्वस्त करते हैं कि उनका नाम कहीं भी ओपन नहीं किया जाएगा। आज के महामारी के दौर में हम एक दूसरे की मजबूरी को समझते हैं। पहले दिन की सूचना के आधार पर अगले दिन दोपहर 11:00 से 1:00 तक भोजन सेवा आपके घर वितरण कराया जाएगा।