Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedएक और वैक्सीनेशन सेंटर का डीएम ने किया शुभारंभ, एक दिन में...

एक और वैक्सीनेशन सेंटर का डीएम ने किया शुभारंभ, एक दिन में लगेगी 200 वैक्सीन

मथुरा। रानी मंडी स्थित हैजा अस्पताल में अब 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। सोमवार को इस सेंटर का शुभारंभ डीएम नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर किया। इस केन्द्र पर लोग कोविड का टीका लगवा सकते हैं।

डीएम नवनीत सिंह चहल ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना का टीकाकरण करा लें। ताकि कोरोना महामारी से चल रही लड़ाई जीती जा सके। टीकाकरण केंद्रों पर एक दिन में 200 लोगों को टीकाकरण करने के लिए लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 14 सेंटर बनाए गए थे यहां पर पहुंचकर युवाओं ने कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं।

लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। सभी ने वैक्सीन लगवाई है। वहीं लोगों का मानना है कि इस कोरोना विरोधी वैक्सीनेशन लगवाने के बाद कोरोना को हराया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments