Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव टले, 15 जून के...

ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव टले, 15 जून के बाद होने की उम्मीद

लखनऊ । यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों को टाल दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अब ये चुनाव 15 जून के बाद होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 15 से 20 मई के बीच होने थे लेकिन अब इन्हें टाल दिया गया है।

गौरतलब है कि यूपी में 75 जिला पंचायत अध्यक्षों और 826 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव होना है। नवनिर्वाचित 3050 सदस्य 75 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव करेंगे। वहीं 75,845 क्षेत्र पंचायत सदस्य 826 ब्लॉक प्रमुखों को चुनने के लिए मतदान करेंगे। जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रमुख दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए थे। पंचायत चुनाव चूंकि पार्टी सिंबल से नहीं लड़ा जाता है इस कारण विजेता सदस्यों को लेकर दलीय दावों में एकरूपता हो पाना आसान नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments