लखनऊ। कोरोना कफ्र्यू के बावजूद कोरोना का कोहराम जारी है। यूपी में सोमवार को 21331 नए कोरोना के मामले में सामने आए हैं और 278 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गवां दी। प्रदेशभर में वर्तमान में 225271 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 29709 कोेरोना संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।
काबिलेगौर बात यह है कि यूपी के मेरठ जिले ने कोरोना संक्रमण के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। एक दिन में 2259 कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि राजधानी लखनऊ में 1774 केस मिले हैं। जबकि यूपी में कोरोना से सर्वाधिक 76 मौतें लखनऊ में हुई हैं।
