मथुरा। कोरोना महामारी के बीच जिले की चरमराती स्वास्थ सेवाओें की शिकायतों पर यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कई स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ढुलमुल रवैये के बीच कई सवालों के जवाब न मिलने पर ऊर्जा मंत्री ने सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री के तेवर देख स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
मंगलवार को ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने बल्देव एवं फरह सामुायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। बल्देव में ऊर्जा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वैक्सीनेशन की स्थिति जानी। विधायक निधि से लगने ऑक्सीजन प्लांट की प्र्रगति रिपोर्ट देखी। इस दौरान सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। स्वास्थ्य केन्द्र पर व्यवस्था से नाखुश ऊर्जामंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र को लेकर कई सवाल सीएमओ से कर डाले।
सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ऊर्जामंत्री के आगे निरुत्तर हो गई। इस पर ऊर्जा मंत्री ने उन्हेें फटकार लगाई और कहा कि कोविड मरीजों के मोबाइल नंबर तक नहीं है। वहीं कोविड मरीजों के परिजनों के टेस्ट न होने पर वह नाराज दिखे। ऊर्जा मंत्री के कड़े तेवर को देख अन्य अधिकारी भी सकते में आ गए।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वैक्सीेनेशन और कोरोना टेस्टिंग की क्षमता बढाई जाए। कॉन्टे्रेक्ट टे्रेसिंग पर जोर दिया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वह सीएचसी का नियमित दौरा करें और सुविधाएं बढाएं। इसके पश्चात मथुरा कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की।