मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गुुरुवार को कोरोना नियंत्रण की व्यवस्था को मथुरा आ सकते हैं। वह मथुरा, वृंदावन के कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही वृंदावन के केशवराव हेडगेवार हॉस्पीटल को भी देखेंगे। लखनऊ से मिले संदेश के बाद मथुरा के स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। स्वास्थ्य अधिकारी व्यवस्थाओं को सुधारने और स्वास्थ्य कर्मियों को चौकन्ना करने में लगे हैं।
सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से मुरादाबाद, बरेली में कोरोना का हाल जानने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे, वैसे ही उनका अगला प्रोग्राम मथुरा और आसपास के जिलों में कोविड की स्थिति जानने का है। बताया जा रहा है कि वह जिला अस्पताल, वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय और केशवराव हेडगेवार हॉस्पीटल का भी जायजा लेंगे। निरीक्षण के बाद प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे और कोविड से लड़ने की रणनीति को और बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश देंगे।
सीएम योगी के मथुरा आने की भनक लगते ही जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग जहां सभी कोविड- सेंटरों की स्थिति में सुधार के प्रयास में लग गया है। वहीं नगर निगम ने सफाई व्यवस्था में जुट गया है। वहीं सभी अधिकारी और कर्मचारी एलर्ट मोड हो गए हैं।