मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी को लेकर निरीक्षण के बीच शहर के डैंपियर नगर स्थित ट्रांसपोर्टर छोटेलाल माहेश्वरी के आवास पर परिजनों से मुलाकात करेंगे। यहां वह करीब 3:30 बजे आएंगे। इस परिवार के सात लोग पॉजिटिव हुए थे जिनमें अभी वृद्ध सुशीला देवी नयति अस्पताल में भर्ती हैं जबकि स्वयं छोटेलाल पॉजिटिव होने के कारण घर में ही होम आईसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं।
गुरुवार सुबह जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने निरीक्षण करते हुए परिजनों से बातचीत की। गोरी पायल रेस्टोरेंट के ठीक सामने अजय विजय माहेश्वरी का आवास है। इनके परिजनों से मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे।
सीएम का कार्यक्रम आने के बाद बुधवार को सायं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एसएसपी डॉ गौरव गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त अनुनय झा ने मौके का निरीक्षण किया और परिजनों को बताए कि वह मुख्यमंत्री से क्या-क्या बातचीत करेंगे। इस बीच सोख अड्डा रेलवे फाटक से गोरी पायल तक की सड़क पर प्रशासन की टीन की बैरीकटिंग कर दी है । सुबह से ही आवागमन रोक दिया गया है। सीएम की परिवार के साथ मुलाकात का कार्यक्रम शासन से आए सीएम के कार्यक्रम नहीं था। इसे गोपनीय रखा गया था। लेििकन इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को मैसेज दे दिया गया था।
गुरुवार से सुबह से ही डंैपियर गनर के समूचे एरिया में अभूतपूर्व साफ-सफाई धुलाई के बाद सेनेटजेशन कराया गया है नालियों से गंदगी निकाल कर एंटी लारवा की दवा डाली गई है। सड़क के दोनों और चूने का छिड़काव भी किया गया है घर के सामने बने पार्क को चाक-चौबंद कर दिया गया है । पार्क में आनन-फानन में लेवल कर सुंदर गमले रखे जा रहे हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ में निरीक्षण कर रहे हैं। वहां पत्रकारों से वार्ता करने के बाद मथुरा के लिए हैलीकॉप्टर से रवाना होने वाले हैं।