Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़पूर्व प्रधान की कोरोना से मौत, अंतिम संस्कार के बाद आई कोरोना...

पूर्व प्रधान की कोरोना से मौत, अंतिम संस्कार के बाद आई कोरोना की जांच रिपोर्ट, मचा हड़कंप

मथुरा। मांट क्षेत्र के गांव बिजौली के पूर्व प्रधान की कोरोना से मौत हो गई। पूर्व प्रधान का अंतिम संस्कार गांव में किए जाने के बाद कोरोना की जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि पूर्व प्रधान कोरोना संक्रमित थे। इस कारण उनकी मौत हो गई है। घटना से गांव में हड़कंप मचा है।

बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान के अंतिम संस्कार के समय बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए थे। इससे अब गांव में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट के चिकित्सा प्रभारी डा.विकास जैन के साथ एसडीएम मांट श्याम अवध चौहान गांव बिजौली पहुंचे और ग्रामीणों से अधिक से अधिक टैस्टिंग कराने को कहा।

एसडीएम ने कहा कि गांव में टैस्टिंग टीमें भेजी गई हैं। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का जागरूक किया जा रहा है। एसडीएम ने मांट में कंटेनमेंट ऐरिया का निरीक्षण भी किया। जिला पंचायती राज अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइज, चूना छिड़काव, एंटी लारवा दवा की स्प्रे फागिंग कराने की चरणबद्ध योजना पर तेजी से काम चल रहा है।

छाता के विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्रामीण इलाकों में कोरोना को दूर करने के लिए साफ सफाई आदि व्यवस्था के निर्देश दिए थे। इस पर बलदेव के विधायक पूरन प्रकाश ने सवाल उठाए थे।

पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने भी जिलाधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments