नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के लिए अब 12 सप्ताह यानी 84 दिन बाद का ही अपॉइंटमेंट मिलेगा। सरकार ने कोविड टास्क फोर्स की सिफारिश पर दो डोज के बीच के अंतर को छह-आठ सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया है। जिसकी शुरुआत वैक्सीनेशन सेंटरों पर हो चुकी है।
सरकार ने रविवार को कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से अपॉइंटमेंट बुक कराया है, उस पर बदलाव का असर नहीं होगा। पहले से बुक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मान्य रहेगा। हालांकि जो अपॉइंटमेंट में बदलाव कर उसे 84 दिनों के बाद करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। कोविन पोर्टल में भी वैक्सीनेशन के बीच बदलते समय का बदलाव किया जा रहा है।
रुसी वैक्सीन स्पूतनिक की दूसरी खेप भारत पहुंची
भारत में रूस के राजदूत निकोलय कुदशेव ने सोशल मीडिया पर बताया कि स्पूतनिक-वी की 60,000 डोज की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच चुकी है। एक मई को पहली खेप में 1.50 लाख खुराकें लाई गईं थीं। भारत में स्पूतनिक-वी का वितरण देख रही डॉक्टर रेड्डीज लैब ने 14 मई से इस वैक्सीन की आपूर्ति शुरू कर दी है।