कोसीकलां। रविवार शाम बठैन गेट क्षेत्र में पतंग के मांझे से एक युवक की गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कोसीकलां के निकासा क्षेत्र निवासी आदिल (20 वर्ष) पुत्र असलम मोटरसाइकिल से ट्रांसपोर्ट का पेमेंट लेने के लिए जा रहा था कि तभी पतंग का मांझे से उसकी गर्दन कट गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ ही समय में घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। हर कोई घटना को लेकर हैरत में पड़ गया। कुछ ही समय में मौके पर पुलिस पहुंच गई।

पुलिस युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने लगी। लेकिन परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि युवक आदिल अपनी मोटरसाइकिल से ट्रांसपोर्ट के कारोबार की उगाही करने के लिए मंडी जा रहा था। लेकिन ये नही पता कि एक धागा युवक की जान ले लेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपने परिवार में काफी होनहार था।