मथुरा। गोविंद नगर क्षेत्र में सरस्वती कुंड के समीप एक निर्माणाधीन इमारत मरम्मत के कार्य के दौरान वह भरभरा कर गिर गई। इमारत के धराशाई होने से कार्य कर रहे आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। बिल्डिंग को ढहने से क्षेत्र में हलचल मच गई। पुलिस न हादसे में घायल हुए मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में घायल हुए मजदूर अजय निवासी सरस्वती कुंड ने बताया कि वह और उसके आधा दर्जन साथी तीन मंजिला इमारत पर मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इस इमारत में नीचे निवाड़ फैक्ट्री का कार्य चलता है। अचानक बिल्डिंग गिरने से मनीष, शूरवीर, दीपक, रामप्रकाश, अजय सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें 2 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस न मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।