मथुरा। ब्रज प्रेस क्लब पर आयोजित बैठक में डुमरियागंज में इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार के साथ एसडीएम और विधायक की मौजूदगी में जो पिटाई हुई, वह अत्यंत निंदनीय है। ऐसा लगता है ऐसी घटना करके पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है जो चिंताजनक है इस घटना से पत्रकारों में तीखा आक्रोश व्याप्त है।
एन यू जे आई के राष्ट्रीय सचिव,उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु ने कहा है कि भारत समाचार चैनल के पत्रकार के साथ डुमरियागंज जिले में हुई घटना अत्यंत निंदनीय है इस घटना को लेकर के सभी पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। कल जिला प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया जाएगा अगर ऐसी घटनाएं देश और प्रदेश में नहीं रुकी तो पत्रकार सड़क पर आकर के आंदोलन को विवश होंगे।