Sunday, November 24, 2024
Homeजुर्मजीएसटी के डिप्टी कमिश्नर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस...

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल की बरामद

लखनऊ। जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय शुक्ला ने सोमवार देर रात 12 बजे लखनऊ स्थित अपने फ्लैट में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को शव के पास से मिले उनका लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में लिया है। गोमती नगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

बताया जा रहा है कि बीती 6 मई को उनके फ्लैट में करीब 25 लाख के जेवर और नकदी की चोरी हुई थी। वारदात के बाद वे वाराणसी से लखनऊ पहुंचे थे। सोमवार को उन्हें वाराणसी दफ्तर पहुंचकर जॉइन करना था। कहा जा रहा है कि चोरी के बाद से वे डिप्रेशन में थे।

आजमगढ़ के रहने वाले थे संजय शुक्ला

मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले संजय शुक्ला की बनारस में तैनाती थी। उनका परिवार गोमतीनगर के सरयू अपार्टमेंट में रहता है। परिवार में पत्नी हैं। कोविड की वजह से कुछ दिनों से संजय भी परिवार के साथ रह रहे थे। 4 मई को वह परिवार के साथ आजमगढ़ गए थे। लौटने पर पता चला कि उनके फ्लैट में चोरी हो गयी। इसमें काफी सामान और जेवर गायब हुए था। घटना के संबंध में संजय शुक्ला ने कमिश्नर डीके ठाकुर से मुलाकात की थी। वे खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपए इनाम अपनी तरफ से देने की बात कही थी। वारदात से वह डिप्रेशन में थे।

पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर

पुलिस के मुताबिक, चोरी की वारदात के बाद से पत्नी के साथ उनका झगड़ा शुरू हुआ, जो बढ़ता चला गया। सोमवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ। हालांकि विवाद शांत होने के बाद दोनों ने खाना खाया। इसके बाद सोने चले गए। रात करीब 12 बजे संजय ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। परिजनों से जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची तो खून से लथपथ संजय को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। सूचना और घटनास्थल मुआयना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments