Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़लाशों के बाद अब उत्तरप्रदेश की इस नदी में बहने लगे लाखों...

लाशों के बाद अब उत्तरप्रदेश की इस नदी में बहने लगे लाखों अंडे

लखीमपुर। उत्तरप्रदेश की नदियों में लाशों के बहने का सिलसिला अभी खत्म भी नहीं हुआ कि अब एक और नया मामला सामने आया है। अब बड़ी संख्या में अंडों के बहने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। इतना बड़ी तादाद में अंडे कहां से आए इसे लेकर लोगों क बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। लोग इसे कोरोना महामारी से भी जोड़कर देख रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

लखीमपुर जिले के पसगंवा कोतवाली क्षेत्र के गांव जसमढ़ी इलाके में शनिवार की रात शारदा नहर में लाखों की संख्या में अंडे बहते देखा तो गांव में हल्ला हो गया। पूरे गांव में लाशों के बाद अंडे बहने की चर्चा होने लगी। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों में इसी बात की चर्चा थी कि आखिर तीन दिन से शारदा नहर में बहकर अंडे कहां से आ रहे हैं? कौन इनको नदी में बहा रहा है।

गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह व कुतुबापुर गांव निवासी चौकीदार शिव सिंह और पसगवां गांव निवासी दीपक शुक्ला ने बताया कि यहां शनिवार की रात से लगातार अण्डे बहते हुए जा रहे हैं। जिसका क्रम लगातार आज तीसरे दिन भी जारी। अंडे कहां से आ रहे हैं इस बारे में किसी को जानकारी नहीं। ग्रामीणों के अनुसार यह नहर महसिल जनपद शाहजहांपुर से आई है जो हरदोई प्रखंड से जुड़ी है। बता दे अभी तक इस शारदा नहर से लाशें निकलने का सिलसिला चल रहा था लेकिन अब इस नहर से तीन दिनों से हजारो, लाखो, की संख्या में अण्डे बहते नजर आ रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments