लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोेरोना महामारी के संक्रमण के वर्तमान हालात को देखते हुए शाही समारोह एवं अन्य आयोजनों को लेकर गाइड लाइन जारी की है। शादी समारोह में 25 लोगों को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही कोविड से बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन गंभीरता से करना होगा।
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी गाइड लाइन में स्पष्ट किया गया कि कोरोना महामारी के बीच शादी समारोह में शामिल लोगों की संख्या पूर्व निर्धारित से भी कम कर दी गई है। शादी समारोह में बंद या खुले स्थान पर अधिक से अधिक 25 लोगों शामिल किया जा सकता है। सभी आमंत्रित अतिथियों को मास्क, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य है। इससे पहले यूपी सरकार द्वारा शादी समारोह में बंद स्थानों पर 50 और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों को शामिल किए जाने की मंजूरी दी गई थी।