नई दिल्ली। कोरोनावायरस की दूसरी लहर लोगों पर कहर बनकर बरसी है। लोग इस वायरस से बचाव के लिए घरों में कैद है बचाव के सारे उपाय भी अपना रहे हैं फिर भी अनदेखा और अनजाना यह वायरस धोखे से बॉडी में घुस कर लोगों को बीमार बना रहा है। जो लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं उन पर इस बीमारी का इतना ज्यादा खौफ़ छा गया है कि वो दोबारा इस बीमारी की चपेट में नहीं आना चाहते। कोरोना से रिकवर हुए मरीज़ जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहते हैं ताकि वो भविष्य में इस बीमारी से महफूज़ रह सकें। सवाल यह है कि कोरोना से रिकवर हुए मरीज़ रिकवर होने के कितने दिनों बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं।
प्रेस इंफोर्मेशन ब्योरो ने भारत सरकार का हवाला देते हुए कोरोना से रिकवर हुए मरीज़ों को ट्वीट के माध्यम से संदेश दिया है कि कोरोना से रिकवर हुए मरीज़ रिकवरी के तकरीबन 4 हफ्तों के बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं।