Saturday, April 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की सूची, 21 मई से नहीं...

रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की सूची, 21 मई से नहीं चलेंगी ये सभी ट्रेनें


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन कल यानी कल 21 मई से अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले भी रेलवे ने यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही फेरों में कमी करने का फैसला किया गया है। अगर आपने कहीं जाने का प्लान बनाया है तो यहां पर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।

रेलवे ने किया ट्वीट

उत्तर रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि यात्रियों की संख्या पर्याप्त ना होने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों की सेवाएं अगली सूचना न मिलने तक बंद रहेंगी।

21 मई 2021 से कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें :-

  • ट्रेन नंबर : 02341 हावड़ा – आसनसोल स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 02341 आसनसोल स्पेशल – हावड़ा
  • ट्रेन नंबर : 02347 हावड़ा – रामपुरहाट स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 02348 रामपुरहाट – हावड़ा स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 03033 हावड़ा – कटिहार स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 03034 कटिहार – हावड़ा स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 02287 सियालदह – बीकानेर स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 02288 बीकानेर – सियालदह स्पेशल

इस रूट की ट्रेनों को किया गया वीकली

  • ट्रेन नंबर 09613: अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 19.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ बुधवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09614: अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 23.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ रविवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09611: अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 22.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ शनिवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09612: अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 20.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ गुरूवार को चलेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments