Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मोगा में देर रात भारतीय लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हुआ, पायलट की...

मोगा में देर रात भारतीय लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हुआ, पायलट की जान गई


मोगा। पंजाब के मोगा में करीब देर रात एक बजे फाइटर जेट विमान मिग-21 क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी। इस दौरान पंजाब के मोगा के पास कल देर रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। शुक्रवार सुबह पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है। पूरे हादसे की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं। उनकी मौत पर वायुसेना ने दुख जाहिर किया है।

इंडियन एयरफोर्स के अफसरों का कहना है कि मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर प्रशासन और सेना के आला अफसर की कड़ी मशक्कत के बाद पायलट का शव बरामद किया गया है।

बीती रात पश्चिमी सेक्टर में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट मिग-21 के क्रैश होने से पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी, की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना के विमान की दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले 17 मार्च को भी एक हादसे में फाइटर विमान मिग-21 बाइसन उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था। इस हादसे में एयरफोर्स के कैप्टन की मौत हो गई थी। तब भारतीय वायुसेना की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया था कि मध्य भारत में एक वायुसेना अड्डे पर लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरते समय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान क्रैश हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments