Saturday, April 5, 2025
Homeशिक्षा जगतयूपी में बिना परीक्षा दिए प्रमोट किए जाएंगे यूजी-पीजी के 30 लाख...

यूपी में बिना परीक्षा दिए प्रमोट किए जाएंगे यूजी-पीजी के 30 लाख छात्र, फाइनल ईयर में होंगी परीक्षा

लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते यूपी सरकार ने अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षा रद्द कर दी हैं। इस फैसले के बाद यूजी पीजी के करीब 30 लाख छात्र बिना परीक्षा के उत्तीर्ण कर दिए जाएंगे। अधिकारिक घोषणा के मुताबिक यूजी के फस्र्ट प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र और पीजी के फस्र्ट ईयर के छात्र को बिना परीक्षा पास करा दिया जाएगा। जबकि यूजी-पीजी के फाइनल ईयर के एग्जाम होंगे। यूपी कॉलेज परीक्षा 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने संबंधित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से संपर्क करें।


उत्तरप्रदेश के विश्वविद्यालयों के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के बारे में शासन को सलाह देने के लिए कुलपतियों की तीन सदस्यीय समिति गइित की गई थी। समिति ने शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में लगभग 30 लाख अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा कराए प्रमोद करने की बात कही गई है। साथ ही बीते वर्ष की तरह अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं कराने की सिफारिश की गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments