Friday, April 18, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़तीसरी लहर से पहले 10 वर्ष तक के बच्चों और उनके माता-पिता...

तीसरी लहर से पहले 10 वर्ष तक के बच्चों और उनके माता-पिता के लगेगी वैक्सीन: सीएम योगी

इटावा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा दौरे के दौरान दो बड़ी घोषणाएं कीं है। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से पहले प्रदेश में दस वर्ष तक के बच्चों और उनके मां-बाप को हरहाल में टीका लगा दिया जाएगा। इसके अलावा सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। लखनऊ एवं नोएडा में इसकी शुरुआत कर दी गयी है।

सीएम योगी ने पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्रदेश में व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इटावा में एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगने पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इटावा के लोग जागरूक हैं और प्रशासन ने भी वैक्सीनेशन को लेकर गति बढ़ाई है।

मेडिकल कॉलेजों में 300 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड

कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी की तैयारियों को लेकर उन्होंने बताया कि तीसरी वेब के आने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही प्रदेश की सभी मेडिकल यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में 300 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी जिला अस्पताल में भी 25-25 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाएंगे।

धानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना का नि:शुल्क वितरण 20 मई से

सीएम योगी ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना का नि:शुल्क वितरण 20 मई से प्रदेश भर में शुरू कर दिया गया है। प्रदेश सरकार अपनी ओर से रेहड़ी, पटरी, नाई, मोची, पल्लेदार मजदूर व रोज कमाने-खाने वाले लोगों को जून-जुलाई व अगस्त महीने में नि:शुल्क राशन के साथ गरीब कल्याण योजना के तहत भत्ता भी उपलब्ध कराएगी, इसके लिए व्यापक पैमाने पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां के ट्रामा सेंटर में एक हजार एलपीएम क्षमता के स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया उन्होंने जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments