गोवर्धन। दो दिन पहले दावत में काम रहे युवक से प्रधान प्रत्याशी पति समेत सात लोगों ने चुनावी रंजित के चलते गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद नामजदों द्वारा धारदार हाथियार से घर पर हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष ने थाना मगोर्रा में हमलावरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
थाना मगोर्रा के गांव नगला अड्डा में रामभरोसी के घर पर दावत का आयोजन किया गया था.इस दावत में सत्तो पुत्र गोविंद सिंह कार्य कर रहा था।तभी कृष्णा पुत्र थान सिंह ने पंचायत चुनाव में वोट न देने पर और रंजित के चलते गाली-ग्लौज कर मारपीट कर दी। जब सत्तो ने इसका विरोध किया तो कृष्णा के अन्य साथी प्रधान प्रत्याशी पति आकाश, कान्हा, रूपा, लोकेश, हरेंद्र, शिवराज ने लात-घूसे चलाकर मारपीट कर दी।
पीडित अपनी जान बचाकर घर पहुंचा। पीड़ित का कहना है कि इससे पूर्व भी चुनाव से पहले यह लोग हथियारों के बल पर हमला कर चुके हैं। लेकिन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। वही दो दिन पूर्व भी आकाश समेत अन्य लोग धारदार हाथियार के साथ घर के अंदर घुस गये और परिजनों पर हमला कर दिया। पूरी घटना पडोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.घटना से गांव में दहशत का माहौल है। इसे लेकर पीड़ित ने थाना मगोर्रा में पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी पति समेत सात नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।