लखनऊ। उत्तरप्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी सवर्ण गरीब कोटे से मनोविज्ञान के प्रोफेसर बन गए हैं। जिस विश्वविद्यालय में उनकी नियुक्ति हुई है, वहां के कुलपति का कार्यकाल एक दिन पहले ही बढ़ाया गया था। मामला सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु का है। यहां मनोविज्ञान विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 पदों पर नियुक्तियां हुई हैं। इनमें से एक ओबीसी पद पर डॉ. हरेंद्र शर्मा और एहर (आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य अभ्यर्थी) कैटेगरी में डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी की नियुक्ति हुई है। डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई हैं।
डॉ. अरुण को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया है। कुलपति सुरेंद्र दुबे का कार्यकाल 21 मई को पूरा हो रहा था, लेकिन सरकार ने एक दिन पहले 20 मई को उनका कार्यकाल नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक बढ़ा दिया। अब ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि कुलपति का कार्यकाल इसलिए तो नहीं बढ़ाया गया, क्योंकि मंत्री के भाई की नियुक्ति होनी थी।

इस बारे में सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुरेंद्र दुबे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सिर्फ 2 नहीं 7 नियुक्तियां हुई हैं। मनोविज्ञान पद पर एक अरुण द्विवेदी हैं, दूसरे शायद हरेंद्र शर्मा हैं। अरुण, मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई हैं? इस सवाल पर कुलपति कहते हैं कि मुझे नहीं मालूम है। अरुण को नियुक्ति पत्र उनके आवेदन के आधार पर दिया गया है। जिसमें उनके पिता का जिक्र है, भाई का कोई जिक्र नहीं है। और न ही भाई ने कभी मुझसे कोई प्रत्यक्ष या अपरोक्ष रूप से सिफारिश की।
अरुण कहां पढ़ाते थे? इस सवाल पर कुलपति कहते हैं कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है। वह विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाते थे। मंत्री भी अपने भाई को ज्वॉइन कराने आए थे? इस पर कुलपति कहते हैं कि मंत्री विश्वविद्यालय नहीं आए थे, ये मैं जानता हूं।
सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के पीआरओ अविनाश प्रताप से इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी वह गोरखपुर में हैं, इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। अरुण द्विवेदी पहले कहीं पढ़ाते थे, तो अविनाश कहते हैं कि वह विश्वविद्यालय में तो नहीं पढ़ाते थे, क्योंकि यहां अभी तक मनोविज्ञान का कोई टीचर ही नहीं था। पहली बार भर्ती हुई है।
बताया जाता है कि डॉ. अरुण पहले राजस्थान के बनस्थली विद्यापीठ में पढ़ाते थे, जब सतीश द्विवेदी मंत्री बने तो वे नौकरी छोड़कर यूपी आ गए। यही नहीं, अरुण की पत्नी बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और इनके पास घर और जमीन भी है, हालांकि सभी भाई अभी संयुक्त परिवार में ही रहते हैं।
सरकार ने नियमावली बदलने का आदेश दिया और मंत्री नियुक्ति पत्र बांटने लगे
यही नहीं, बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी ने हाल ही में सरकार की ओर से एक पत्र जारी कर कहा था कि राज्य में पंचायत चुनाव में सिर्फ 3 प्राथमिक अध्यापकों की ड्यूटी करते हुए जान गई है। हालांकि बाद में जब विरोध बढ़ा तो योगी सरकार ने नियमावली बदलने का आदेश देते हुए सभी मृतक परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि परिवर्तित लिस्ट जारी की जाए, ताकि सभी को न्याय मिल सके।
लेकिन मंत्री सतीश द्विवेदी नियमावली बदलने और नई लिस्ट जारी करने से पहले ही शुक्रवार को एक मृतक आश्रित को नियुक्ति पत्र देने संतकबीर नगर पहुंच गए। यहां उन्होंने सिद्धार्थनगर के रहने वाले दयाशंकर तिवारी की पत्नी रीना तिवारी को नियुक्ति पत्र सौंपा। लेकिन उन्होंने जिस मृतक अध्यापक के आश्रित को नियुक्ति पत्र दिया उनकी चुनाव में ड्यूटी भी नहीं लगी थी।