मथुरा। जनपद में 11 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों क लिए ओपीडी सेवा शुरु की है। दो घंटे की ओपीडी के दौरान दो डॉक्टर मरीजों को परामर्श देने के लिए मौजूद रहेंगे।
पिछले 15 दिनों में मथुरा जनपद में लगातार ब्लैक फंगस के मरीज सामने के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बहुत ही छोटे स्तर पर स्वास्थ्य सेवा शुरु की है। कोरोना महामारी के बीच मुसीबत बनकर आई जान ब्लैक फंगस के 11 मरीज जिले में सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में प्रात: 10 से 12 बजे तक की ओपीडी सेवा शुरु की है। इस दो घंटे की सेवा क लिए दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। यह डॉक्टरा ब्लैक फंगस के मरीजों की जांच कर उनको उचित परामर्श देंगे।
जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ अमिताभ पांडे ने बताया है ब्लैक फंगस के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में ओपीडी सेवा सोमवार से प्रारंभ कर दी गई है। डॉ अमिताभ पांडे ने आम जनता से अपील की है कि जिन लोगों को ऐसी परेशानी हो तो तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में संपर्क करें ।
काबिलेगौर बात यह है कि मथुरा जिले में सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के मरीजों के लिए किसी तरह के इलाज की सुविधा नहीं है। यही कारण है कि डॉक्टर भी मरीजों को उपचार के लिए जिल स बाहर ले जाने की सलाह दे रहे हैं। नतीजतन ब्लैक फंगस की चपेट में आए मरीज जयपुर, दिल्ली की ओर रुख कर रहे हैं।