Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़ग्राम पंचायतों में कल शपथ लेंगे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य,...

ग्राम पंचायतों में कल शपथ लेंगे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य, जानिए क्या रहेगा समय


मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मंगलवार यानि कल ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। कोरोना के कारण वर्चुअल तरीके से ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद समितियों का गठन कर 27 मई को ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक की जाएगी।


प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार पंचायत चुनावो के बाद मंगलवार को ग्राम पंचायतों में विजयी हुए प्रधान और पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने समय निर्धारित की है।

जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि समस्त अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा मंगलवार को प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक और दोपहर तीन से पांच बजे तक कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का ध्यान रखते हुए शपथ ग्रहण कराई जाएगी। इसे लेकर शासन की मंशा के अनुरुप तैयारियों पूर्ण कर दी गई है। इस संबंध में सभी ग्राम प्रधानों और सदस्यों को अवगत कराया दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो ग्राम प्रधान और पंचायत मंगलवार को शपथ ग्रहण किसी कारणवश नहीं कर सकेंगे वह दूसरे दिन शपथ ग्रहण कर सकत हैं।


उन्होंने बताया कि इसके बाद छह समितियों का गठन ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधान और पंचायत सदस्यों की आपसी सहमति से की जाएगी। 27 मई को ग्राम पंचायत की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें कोरोना महामारी से निपटने पर चर्चा की जाएगी। बैठक में मिलने वाले सुझावों को जिला पंचायत राज अधिकार के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजे जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments