Friday, April 4, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 25 मई 2021, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 25 मई 2021, मंगलवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को बैशाख सुदी चतुर्दशी 20:31 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरु , श्री सत्यनारायण व्रत , सर्वदोषनाशक रवि योग 07:06 तक पश्चात् पुन: 08:45 से 28:11 तक , सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 08:47 पर , विघ्नकारक भद्रा 20:30 से , नवतपा प्रारम्भ , आद्य श्री शंकराचार्य कैलाशगमन , श्री कूर्म जयन्ती ( सांय व्यापिनी , पंचांगभेद से कल भी ) ,श्री नृसिंह जयन्ती ( नृसिंहावतार , बैशाख शुक्ल चतुर्दशी सायान्ह व्यापिनी ) , छिन्नमस्ता जयन्ती (बैशाख शुक्ल चतुर्दशी ), गुरु श्री अमरदास जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार ) , श्री रास बिहारी बोस जयन्ती , श्री सुनील दत्त स्मृति दिवस , श्री बीरेन मित्रा स्मृति दिवस , विश्व थायराइड दिवस , अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस ।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्दशी-20:31 तक
  • पश्चात- पूर्णिमा
  • नक्षत्र- स्वाति-07:06 तक
  • पश्चात- विशाखा
  • करण- गर-10:23 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- वरियान-07:11 तक
  • पश्चात- परिघ
  • सूर्योदय- 05:25
  • सूर्यास्त- 19:10
  • चन्द्रोदय- 18:02
  • चन्द्रराशि- तुला-22:55 तक
  • पश्चात- वृश्चिक
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:45
  • राहुकाल- 15:44 से 17:27
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को बैशाख सुदी पूर्णिमा 16:45 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान दान व्रतादि की बैशाखी पूर्णिमा ( सुवर्ण आदि दान , यम / धर्मराज के लिए जल कुम्भादि दान ) , विघ्नकारक भद्रा 06:37 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग , अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 25:15 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 25:16 से , बुध मिथुन राशि में 08:52 पर , अन्वाधान , ग्रीष्मोत्सव पूर्ण (मा. आबू ) , श्री कूर्म जयन्ती (श्री कूर्मावतार / कच्छपावतार , बैशाख पूर्णिमा को ) , बुध पूर्णिमा , बुद्ध परिनिर्वाण दिवस , ग्रस्तोदय खग्रास / उपच्छाया चन्द्रग्रहण ( दोपहर 02:17 से शाम 07:19 तक , भारत में पूर्वोत्तर राज्यों में आंशिक दर्शन , सूतकादि मान्य नहीं ) , बैशाख मासीय व्रत – स्नान – यम – नियमादि समाप्त , क्रान्तिकारी श्री छगनराज चौपासनी वाला जयन्ती , श्री विलासराव दगड़ोजीराव देशमुख जयन्ती व पहलवान श्री सुशील कुमार जन्म दिवस।

आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments