मथुरा। कृष्णा नगर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ-साथ कोरोना कफ्र्यू की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस शासन के नियमों का पालन कराने में नाकाम साबित हो रही है। रेहड़ियों पर खुला खाने का सामान बेचा जा रहा है। वहीं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है।
जहां एक तरफ कृष्णा नगर की इलाका पुलिस प्रदेश सरकार के नियमों का पालन कराने की दावा करती है। वहीं दूसरी तरफ कृष्णा नगर क्षेत्र में कोरोना कफ्र्यू और कोविड के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। पुलिस चौकी के समीप कोरोना काल में रेहड़ियों पर खाने का खुला सामान बेचा जा रहा है। मैेंगो शेक और अन्य खाने का सामान बेचकर कोरोना संक्रमण को बढावा दिया जा रहा है। वहीं दुकानों और सड़क किनारे लगी रेहड़ियों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मुंह पर मास्क भी नहीं लगाकर कोरोना के नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।
दुकानदार, रेहड़पटरी वाले जितने कोरोना संक्रमण को फैलाने के लिए जिम्मेदार है उससे कहीं ज्यादा कृष्णा नगर पुलिस चौकी भी इसके लिए जिम्मेदार है। चौकी क्षेत्र में विगत कई दिनों से लगातार कोरोना नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों की ओर से पुलिस भी ने भी पीठ कर ली है।
विगत दिनों वृंदावन के पर्यटन सुविधा केन्द्र पर भी खाद्य सामग्री बांटने के दौरान कोरोना प्रोटाकॉल की अनदेखी की गई और कोरोना संक्रमण के प्रसार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
वृंदावन के गौतम पाड़ा चौराहा पर राशन की दुकान पर भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्किंग की अनदेखी की गई। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।
वृंदावन कोतवाली से प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा का कहना है कि इन मामलों में जांच की जा रही है। अभी यह भी स्पट नहीं हो पाया कि किस की स्वीकृति पर कौन संस्था यहां खाद्य सामग्री वितरित कर रही थी। पता लगने पर ही कार्रवाई की जाएगी।
अब देखना है है कि क्या आला अधिकारी इस मामले को गंभीरता लेंगे और कोई सुधारात्मक कदम उठाते हैं या फिर शासन की इसी तरह अनदेखी होती रहेगी।