मथुरा। राजकीय बाल गृह (शिशु) में पिछले पांच दिनों में तीन बच्चों की मौत के मामले में डीएम नवनीत सिंह चहल ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए दो अधिकारियों को नामित किया है। यह अधिकारी जल्द जांच कर रिपोर्ट डीएम के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस मामले में कोई भी व्यक्ति 10 जून को इस सबंध में सिटी मजिस्टे्रट के कार्यालय में जाकर साक्ष्य एवं बयान दे सकता है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने निर्देश दिए है कि राजकीय बाल गृह में 15 से 20 मई के बीच तीन बच्चे बालिका रानी, काजल एवं बालक अंश उपचार के दौरान मौत हो जाने के मामले में मजिस्टे्रट जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले की जांच नगर मजिस्टे्रट जवाहर लाल श्रीवास्तव एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके गुप्ता द्वारा की जाएगी। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने आमजन को आमंत्रित किया है कोई भी व्यक्ति राजनीति दल या संस्था बच्चों की मौत के मामले में अपना बयान या साक्ष्य देना चाहते है तो वह सिटी मजिस्टे्रट कार्यालय में 10 जून को प्रात: 11 बजे जक उपस्थित होकर दर्ज करा सकता है।
आपको बता दें कि राजकीय बाल गृह के तीन बच्चों की एक-एक कर तबियत खराब हुई सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। तीन बच्चों की लगातार मौत को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा। इस पर डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।