Saturday, April 19, 2025
Homeजुर्मअंतर्राज्जीय गो तस्करों का गैंग पकड़ा, कंटेनर में भरे 20 गोवंश, तमंचा,...

अंतर्राज्जीय गो तस्करों का गैंग पकड़ा, कंटेनर में भरे 20 गोवंश, तमंचा, कारतूस बरामद


मथुरा। पुलिस ने बरसाना में मुठभेड़ के बाद गो तस्करों का एक गैंग पकड़ा है। इस गैंग के पास से कंटेनर में भरे 20 गोवंश, तमंचा, कारतूस, नशीला पाउडर बरामद किया है। पकड़े गए तीन गो तस्कर हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले हैं।

बरसाना के थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह के मुताबिक एक अन्तर्राज्यीय गो तस्करों का गैंग कंटेनर में गौवंश को भरकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के कामां बॉर्डर पर पहुंची पुलिस से गोतस्करों का सामना हो गया। पुलिस न मुठभेड़ के बाद गोवंश से भरा कंटेनर सहित तीन गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

इन तस्करों में हरियाणा पलवल निवासी जाविद पुत्र खुर्शीद, राजस्थान के अजमेर निवासी खीमा पुत्र गोपी एवं छोटू पुत्र बुद्धू शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने बीस गोवंश, फर्जी नंबर का एक कंटेनर, एक तमंचा, कारतूस एवं 470 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए सभी गो तस्करों के विरुद्ध पशु कू्ररता निवारण अधिनियम सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आटे में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करते थे गोवंश

पूछताछ में खुर्शीद ने पुलिस को बताया कि हमारा एक गैंग है ,जो कबीर की देखरेख में गौकसी करता है। गायों को आटे में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद ट्रकों में लादकर यूपी से राजस्थान ले जाते हैं। हम लोगों ने इन गो वंशों को आगरा ग्वालियर बाईपास पर अछनेरा गांव के पास से बन्टी बंजारा व उसके साथियों के साथ मिलकर गायों को ट्रकों में भरा था। गायों के कन्टेनर में भरकर हम मथुरा छटीकरा गोवर्धन बरसाना होते हुए राजस्थान ले जा रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments