मथुरा। मथुरा जिला चिकित्सालय के सहयोग से मथुरा के शहरी क्षेत्र स्थित गाँधी पार्क प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र मे अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया। यहां 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। यहां ऑन लाइन रजिस्टे्रेशन न होने पर भी लोग आधार कार्ड लेकर वैक्सीन लगवाने पहुंचे।
शिविर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग एंव समन्वय समिति के सहयोग से वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। नगर निगम क्षेत्र में आज बुधवार को पांच क्षेत्रों में अस्थाई वैैक्सीनेशन शिविर लगाए गए हैं। कल भी भी निगम क्षेत्र में पांच स्थानों पर शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर के आयोजन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग एवं समन्वय समिति द्वारा समय-समय पर दे दी जाएगी।