मथुरा। दुकान बंद कर कृष्णा नगर बाजार से घर जा रहे मेडिकल स्टोर संचालक का कार सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर अपहरण का प्रयास किया। दवा व्यवसायी का विरोध करने पर बदमाश उसे लूट लिया नोट रखे बैग और स्कूटी की चाबी ले गए। इतना नहीं चलते-चलते एक राहगीर की मोटरसाइकिल भी लूट ले गए। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरु का दी गई है।
मथुरा में एक बार फिर बदमाशों क हौंसले बुलंद हो गए हैं। बुधवार की रात को करीब 8.45 बजे कृष्णा ऑर्चिड निवासी दवा व्यवसायी पवन अग्रवाल कृष्णा नगर मेन बाजार स्थित अपनी मेडिकल की दुकान बंद कर स्कूटी से कृष्णा ऑर्चिड स्थित घर जा रहा था। कि तभी श्रीजीबाबा आश्रम के समीप सफेद रंग की कार ने स्कूटी को ओवर टेक किया और और तमंचे से लैस बदमाशों ने दवा व्यवसायी को कार में डालकर ले जाने के लिए खींचने लगे। जब व्यवसायी ने हिम्मत दिखाते हुए बीच सड़क की ओर अपने को खींचने का प्रयास किया।
तभी कुछ लोग जैसे ही वहां घटना स्थली ओर आने लगे। तभी बदमाशों ने अपहरण का इरादा बदल कर उसे लूट लिया और उसके हाथ में लगे बैग और स्कूटी की चाबी लूट ले गए। बताया जा रहा है बैग में करीब 35 हजार रुपए और कागजात रखे थे। इतना ही नहीं कार सवार बदमाश व्यावसायी से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद करीब दो सौ मीटर की दूरी पर ही एक राहगीर की मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए।घटना से घबराए दवा व्यवसायी ने लोगों की सहायता से पुलिस और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। कुछ ही समय में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी।
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि दवा व्यवसायी पवन अग्रवाल पौने नो बजे अपनी मेडिकल की दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें मुहल्ले से कुछ ही दूरी पर रोक लिया और उनसे बैग और स्कूटी की चाबी लूट ले गए। इस घटना से 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों की गाड़ी टकरा जाने पर वह किसी राहगीर की मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। बदमाशों की तलाश में चार टीमें लगा दी गई है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।