Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतसंस्कृति विवि के छात्रों को अदानी विल्मर में मिली नौकरी

संस्कृति विवि के छात्रों को अदानी विल्मर में मिली नौकरी

अदानी विल्मर, गुजरात में नौकरी पाने वाले संस्कृति विवि के छात्र रुद्र कुमार, अमित कुमार, सिद्धार्थ रावत।


मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को देश की नामी गिरामी अदानी विल्मर गुजरात कंपनी ने अच्छे वेतनमान पर चयनित किया है। कंपनी से आए अधिकारियों ने यह चयन आनलाइन प्रक्रिया के तहत किया है।
अदानी कंपनी के एचआर विभाग ने आनलाइन, टेलीफोनिक और वीडियो काल के द्वारा संस्कृति विवि के एमएससी इंडस्ट्रियल कैमिस्ट्री के विद्यार्थियों का चयन किया। तीन चरणों में हुई चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुरूप भाग लिया।

संस्कृति विश्वविद्यालय में कैमिस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष डा. दुर्गेश वाधवा ने बताया कि कंपनी कंज्यूमर प्रोडक्ट के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। कंपनी के द्वारा सोया, सूरजमुखी, सरसों, चावल की भूसी, मूंगफली, बिनौला के खाद्य तेलों की बड़ी श्रंखला में आपूर्ति होती है। कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाते हुए प्रोशुगर कान्शियस एंड एक्सपर्ट प्रोइम्युनिट तेलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया है। इन तेलों से रक्त में शुगर के नियंत्रण और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली के प्रबंधन में मदद मिलती है।

कंपनी के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अदानी विल्मर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में एक मजबूत इरादे के साथ आगे की ओर बढ़ने वाली कंपनी है। कंपनी बड़े पैमाने में पूरी क्षमता के साथ स्वदेशी और अंतर्राष्ट्रीय मांग के अनुरूप उत्पादन कर रही है। कंपनी को अपने सभी बड़े ग्राहकों के बीच अच्छे काम के लिए जाना जाता है। कंपनी के एचआर हेड विशाल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया वर्तमान कोरोना महामारी से उपजी विपरीत परिस्थितियों में कंपनी द्वारा आनलाइन चयन प्रक्रिया अपनाई गई है। संस्कृति विवि के छात्रों ने चयन प्रक्रिया के दौरान अपनी योग्यता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा अपनी जरूरत के मुताबिक विवि के इंडस्ट्रियल कैमिस्ट्री के तीन छात्रों रुद्र कुमार, अमित कुमार, सिद्धार्थ रावत का चयन किया गया है।

सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए विवि के कुलपति डा.राणा सिंह ने कहा कि हमारे विवि से निकलकर बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार पा रहे छात्र-छात्राएं विवि का नाम तो ऊंचा कर ही रहे हैं साथ ही कंपनियों को भी आगे ले जाने में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि द्वारा विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। यही वजह है कि ये विद्यार्थी कंपनियों की आवश्यकताओं पर खरे उतर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments