Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में मंंत्रिमंडल के फेरबदल की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिलने...

यूपी में मंंत्रिमंडल के फेरबदल की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम, मथुरा में भी हो सकता है बदलाव

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पिछले कई दिनों से भोपाल में थीं। वह कई कार्यक्रमों को रद कर गुरुवार सुबह ही लखनऊ लौटी हैं। सीएम योगी भी बस्ती और सिद्धार्थनगर का दौरा कर लखनऊ पहुंचते ही मुलाकात करने पहुंचे हैं। अचानक तय हुई यह मुलाकात को बेहद अहम मानी जा रही है। मुलाकात के बारे में कहा जा रहा है कि सीएम योगी यूपी में कोरोना के हालात और अपने दौरों की रिपोर्ट देंगे।

शाम सात बजे सीएम योगी का काफिला राजभवन पहुंचा। राज्यपाल को सीएम योगी ने मिलते ही विष्णु के अवतार पर आधारित एक पुस्तक भेंट की। इस मुलाकात के बाद पिछले कई दिनों से चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। कयास लगाया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्व आईएएस और एमएलसी एके शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी की जा सकती है।

सूत्रों की मानें एमएलसी एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को लेकर भी कई कयास लग रहे हैं। पहले भाई की गरीब कोटे में नियुक्ति और उसके बाद जमीन खरीदने को लेकर वह सुर्खियों में हैं। ऐसे में जीरो टालरेंस को पूरा करने के लिए उनकी भी मंत्रिमंडल से छुट्टी होने की चर्चा हो रही है।

मथुरा के दो मंत्रियों में भी हो सकता है फेरबदल

मथुरा में योगी सरकार के दो मंत्री हैं। अटकल लगाई जा रही है कि इन मंत्रियों को लेकर भी फेरबदल हो सकता है। इससे पहले योगी सरकार के मंत्री मंडल में हुए फेरबदल में जिले के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के मंत्रालयों में फेरबदल किया गया था।

चर्चा यह भी है कि विधानसभा चुनाव को नजदीक आते देख फिर से चुनाव मैदान में उतारने वाले विधायकों को ही इस मंत्रीमंडल में होने वाले फेरबदल में स्थान देने जा रही है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ में चर्चा यह भी है कि जो विधायक अभी तक मंत्रीपद पर आसीन नहंीं हुए उन्हें संतुष्ट करने के लिए भी मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है।

तीन मंत्रियों के पद मौत के कारण खाली

योगी सरकार में तीन मंत्रियों के पद खाली हैं। पहले होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया था। उसके बाद कैबिनेट मंत्री और कानपुर के घाटमपुर से विधायक कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले मंत्री विजय कश्यप की भी कोरोना से जान चली गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments