अलीगढ़। जनपद में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर मरीजों का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि मरने वालों ने गांव के ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। मौके पर अफसर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि अभी तक 8 लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सात लोगों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शराब ठेका को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने शराब ठेका के खिलाफ हंगामा करने की भी खबर सामने आ रही है।
अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि लोधा क्षेत्र में अप मिश्रित शराब से 8 लोगों की मौत हो गई है। प्रात: काल पुलिस को सूचना दी गई कि सुबह गांव में जो प्लांट है वहां दो शव मिले हैं। वहां पता चला कि वह शराब पीने से मौत हुई है। उसके बाद गांव से पता चला कि कुछ लोगों की गांव में भी मौत हुई है। इस प्रकार टोटल 8 लोगों की मृत्यु हो गई है।