Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedपानी से धोकर बाजार में बेचे जा रहे इस्तेमाल की गई पीपीई...

पानी से धोकर बाजार में बेचे जा रहे इस्तेमाल की गई पीपीई किट एवं मास्क, वीडियो वायरल

सतना। कोरोना के इस दौर में डॉक्टरों से लेकर नर्स तथा अन्य मेडिकल स्टाफ पीपीई किट पहनकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं जिसे इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के सतना से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में कथित रूप से इस्तेमाल की गई पीपीई किट, मास्क और हैंड ग्लब्स को दोबारा बेचने के लिए धोया जा रहा है और फिर उसके बंडल बनाए जा रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा हैकि पीपीई किट को बाजार में फिर से बेचने के लिए तैयार किया जा रहा है। जबकि पीपीई किट को एक बार इस्तेमाल करके नष्ट कर दिया जाता है, यानि फिर से इस्तेमाल नहीं किया जाता है। जिस बड़खेरा स्थित इंडो वाटर बायो वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में पीपीई किट और दस्तानों को धोया जा रहा है वहां साइंटिफिक तरीके से इन्हें नष्ट करने के लिए भेजा जाता है लेकिन काम बिल्कुल उलट हो रहा है।

जैसे ही प्लांट का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन से लेकर जिले तक में हड़कंप मच गया। खबर के मुताबिक पीपीई किट को फिर से पैकिंग करके बाजार में बेचा जाता था। फिलहाल इस मामले में डीएम ने एसडीएम को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई भी शख्स इसमे दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments