Tuesday, April 22, 2025
Homeजुर्मबदमाशों ने व्यापारी के घर धाबा बोला, तमंचे के नोंक पर 5...

बदमाशों ने व्यापारी के घर धाबा बोला, तमंचे के नोंक पर 5 लाख से अधिक की लूट, दहशत

मथुरा। नोहझील में व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। नौहझील क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। वहीं बदमाशों के होंसले बुलंद है। घटना के बाद से व्यापारी परिवार दहशत है।

नौहझील में व्यापारी मनोज अग्रवाल पुत्र रामभान अग्रवाल के घर में बीती रात करीब तीन बजे चार नकाबपोश बदमाश घुस आए। मथुरा रोड़ स्थित दुकान के ऊपर पर बने घर पर बदमाशों ने करीब पौन घंटे से अधिक समय तक लूटपाट की। बदमाशों ने मनोज की माँ पर तमंचा तानकर सोने की चेन आदि को कब्जे में करने के बाद दूसरे कमरे में सो रहे मनोज अग्रवाल पत्नी नीतू, उनकी विवाहित बहिन सीमा के पास पहुंचे और तमंचे की नौंक पर सोने-चांदी के आभूषण आदि को कब्जे में कर अलमारियों में रखे गहने नगदी को लूटने के बाद शोर मचाने पर गोली से उड़ाने की धमकी देकर 5 लाख से अधिक की सम्पत्ति को लूटकर ले गये।

लूटपाट के दौरान बदमाशों की धमकी से मनोज अग्रवाल की बहिन सीमा को दौरा पड़ जाने पर बदमाशों के पैर उखड़ गये और वह भाग खड़े हुए। सीमा की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे संभालने में लग गए। वहीं वह बदमाशों के कारण दहशत में थे। सुबह होने पर मनोज अग्रवाल ने बड़े भाई पवन अग्रवाल हाल निवासी राधापुरम स्टेट मथुरा को लूट की सूचना दी। इस पर पवन अग्रवाल ने नजदीकी लोगों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन घटना स्थल पर थाना प्रभारी ने दरोगा को भेजकर इतिश्री कर ली। पीड़ित पवन अग्रवाल ने का कहना है कि उन्हें सुबह भाई मनोज अग्रवाल ने पांच लाख करीब की लूट की सूचना दी है बदमाशों की संख्या 4 बताई जा रही है।

आपको बता दें इससे पहले नौहझील स्थित शेरगढ़ मार्ग पर 10 मई की रात को झाड़ी हनुमान मन्दिर पर आधा दर्जन से सन्तो को नशीला पदार्थ खिलाकर बदामश 4 लाख की नगदी सहित 10 लाख की कीमत के मुकट आदि को ले गये थे। जिसका पुलिस 19 दिन बाद भी खुलासा नहीं कर पाई है।

नौहझील थाना प्रभारी का सीयूजी नंबर अधिकांश समय स्विच ऑफ रहता है। जबकि उसके अधीनस्थ दरोगा फोन नहीं उठाते हैं। पुलिस की इस तरह की हीलाहवाली के चलते ही क्षेत्र में बदमाश एक के बाद एक बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र के लाग दहशत में जीने को मजबूर हंै। आला पुलिस अधिकारियों ने इस ओर से पीठ कर ली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments