गोवर्धन। बीती रात मगोर्रा थाना क्षेत्र के कुदरवन मार्ग पर हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 45 वर्ष भिखारी दास उर्फ विक्को मोटरसाइकिल से बीती रात गांव धनीपुरा से अपने गांव कुदरवन के लिए जा रहा था। इस दौरान अचानक 11 केवी की बिजली लाइन का एक तार टूट कर सड़क पर गिर गया । जिसके चपेट में आने से विक्को नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई । परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा संविदा लाइनमैन को फोन करके लाइट को बंद करा दिया गया वही घटना की सूचना पाकर पीआरबी 1896 पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शशीकांत शर्मा और सौंख चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।