मथुरा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोेरोना महामारी के बीच जिलेभर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी जगह-जगह निरीक्षण कर बेहतर सफाई व्यवस्था पर जोर दे रहे हैं। इस बीच डीपीआरओ ने निरीक्षण के दौरान नवीपुर में सफाई कार्य में लापरवाही देखी गई। इस पर डीपीआरओ ने यहां के ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से ग्राम पंचायतों में हड़कंप मच गया है।
जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) प्रीतम सिंह लगातार ग्राम क्षेत्रों के निरीक्षण कर रहे हैं। वह सफाई व्यवस्था एवं शौचालय का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में विकासखंड बलदेव की ग्राम पंचायत नवीपुर, हबीबपुर, नूरपुर और महावन बांगर के अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया। नवीपुर में सफाई व्यवस्था बदहाल मिलने पर डीपीआरओ नाराज हो गए। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव हर्ष कुमार और सफाई सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया।
जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव हर्ष कुमार द्वारा ग्राम पंचायत नवीपुर में सफाई व्यवस्था में पूरी तरह से ढील बरती गई तथा पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी पूर्ण रूप से नहीं कराया गया। निरीक्षण में सफाइ्र कार्य में लापरवाही बरती गई। इस पर ग्राम पंचयत सचिव और सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई से ग्राम पंचायतों में हड़कंप मच गया। सफाई कर्मचारी और पंचायत पदािधकारी सफाई कार्य को गंभीरता से लेने लगे हैं।