Tuesday, April 22, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के द्वार आम भक्तों के लिए एक जून से...

सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के द्वार आम भक्तों के लिए एक जून से खुलेंगे, दर्शनों के समय में हुआ बदलाव

वृंदावन। सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी का मंदिर आम भक्तों के लिए एक जून से खुलने जा रहा है। मंदिर प्रबंधन ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी नाइट कफ्र्यू को ध्यान में रखते हुए मंदिर के दर्शनों का समय निर्धारित किया है। अन्य शहरों के भक्तों को ऑन लाइन रजिस्टे्रेशन करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा, जबकि स्थानीय भक्त आधार कार्ड दिखाने पर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।


बाँकेबिहारी मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के द्वारा आम भक्तों के लिए एक जून से खुलेंगे। लेकिन दर्शनों के समय में कोरोना कफ्र्यू के चलते निर्धारित किया गया है। मंदिर सुबह 7.45 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को मात्र एक घंटे 5.30 से 6.30 बजे तक आम भक्तों के लिए द्वार खुलेंगे। शाम को निर्धारित समय पर द्वारा बंद हो जाने के बाद भी अन्दर नियम सेवा सुचारु रहेगी।

सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि स्थानीय दर्शनार्थियों को आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। जबकि अन्य शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का अनिवार्य रुप से पालन करना होगा। फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन करने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments