मथुरा। जिला अस्पताल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कोरोना काल में अपनी सेवा देते हुए शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सतीश गौतम एवं महामंत्री एसपी गौतम ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने में लगे कर्मचारी जो शहीद हो गए। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए हैं। वह सेवाभावी कर्मचारी चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण, स्थानीय निकाय में कार्यरत थे।
वर्तमान में भी इन विभागों के कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर सेवाएं दे रहे हैं और कई हजार कर्मचारी स्वयं संक्रमित होकर अपनी जान भी गवां चुके हैं। कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कोष से सभी मृतकों को 50 लाख की अनुग्रह धनराशि एवं उनके परिवारी जनों में से एक को नौकरी दी जाए।