गोवर्धन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के थमते ही अनलॉक हुए गोवर्धन में मंगलवार सुबह सात बजे दुकानदार ने अपनी-अपनी दुकानें खोली और लंबे समय से बंद दुकानो की सफाई की साथ ही ग्राहकों को भी आवश्यक सामान दिया। बाजारों में फिर से चहल-पहल होने लगी। बाजार नई गाईडलाइन के अनुसार सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार सायं सात बजे खोले जाएंगे। शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
नई गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार को गोवर्धन गिरिराज नगरी के धार्मिक स्थल और प्रतिष्ठानों के खुलने से बाजारों में रौनक बढ़ गई। गोवर्धन दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारबिंद मंदिर खुले और गोवर्धन के बड़ा बाजार, डीग अड्डा, सौख अड्डा, दासविसा व राधाकुंड में संगम कुंड पर गिरिराज जी मंदिर, हनुमान तिराहा, बड़ा बाजार आदि स्थानों पर दुकान खुलने से सामान खरीदने को लोगों की भीड़ देखी गई। दुकानदारों को प्रतिष्ठानों का खोलने का समय बढ़ने से व्यापारियों व ग्राहकों ने राहत की सांस ली है।

शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी, जब तक सक्रिय केस की संख्या कम बहुत कम न हो जाये। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट, मास्क व फेस कवर का प्रयोग करना होगा। ऑटो पर चालक समेत दो तथा ई-रिक्शा पर चालक समेत तीन तथा चार पहिया पर चार लोगों के आने-जाने की छूट रहेगी। साफ-सफाई विशेष ध्यान रखते हुए व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को पूरा करते हुए खुलने के निर्देश दिए है।

एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि शासन द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश का अनुपालन कराया जाएगा। निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।