मथुरा। जनपद में ऐसी ग्राम पंचायत में जो कि सदस्यों के पूरे न चुने जाने के कारण अस्तित्व में नहीं आ पाई है। ऐसी बाकी ग्राम पंचायतों में फिर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया 12 जून से शुरु होने जा रही है। इनमें बचे हुए पदों का चयन होगा। आपको बता दें कि जिले में 220 ग्राम प्रधान ऐसे हंै जो कि ग्राम पंचायत का कोरम पुरा न होने के कारण शपथ से वंचित रह गए।
मथुरा जनपद में 284 ग्राम पंचायतों के गठन की ही अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके लिए 25 एवं 26 मई को चुनाव गया। अधिसूचना के अंतर्गत 284 ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष एवं 3305 सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई थी।
मथुरा जनपद में कुल 504 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें मात्र 284 ग्राम पंचायतों को ही शपथ ग्रहण कराई गई ,कारण बताया जाता है कि बाकी 220 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने अपना कोरम पूरा नहीं किया है।
कोरम का मतलब होता है कि जो ग्राम पंचायत हैं या जिन्होंने प्रधानी का चुनाव जीता है। उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में सदस्यों की संख्या पूरी नहीं हो पाई है यानी सदस्यों ने चुनाव नहीं लड़ा है। इसके चलते ग्राम प्रधान का कार्यकाल नहीं माना जा सकता।
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी पीतम सिंह जानकारी देते हुए बताते हैं कि जिन ग्राम प्रधानों ने अपना कोरम नहीं पूरा किया है उनको शपथ नहीं दिलाई गई ,बाकी जिन ग्राम प्रधानों ने शपथ ले ली है वह ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र में सभी प्रकार के कार्य करा सकते हैं। मथुरा जनपद में ऐसे में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है जब 220 ग्राम प्रधान अभी फिलाल के वक्त में किसी भी आदेश के लिए योग्य नहीं हुए हैं।