मथुरा। ब्रज के अनलॉक होने के पहले दिन सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने वृंदावन के बांक्ेबिहारी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों की स्थिति का जायजा लिया। मंदिर में श्रद्धालुआें के लिए कोरोना संक्रमण से पर्याप्त इंतजामात करने और कोरोना नियमों का पालन करने को कहा है।
मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट जवाहन लाल श्रीवास्तव वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर गए। यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना सक्रमण से सुरक्षा के इंतजामात का निरीक्षण किया। भीड़ को नियंत्रित करने और कोविड के नियमों के पालन कराने पर जोर दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी सामान्य रूप से दुकान है सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे होटल स्कूल कॉलेज पर अभी सरकार ने खोलने की अनुमति नहीं दी है। शादी विवाह में 25 लोगों से अधिक एकत्रित नहीं किये जा सकते। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कोई भी भीड़ वाला कार्यक्रम नहीं किया जा सकता।
नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने नियो न्यूज़ से हुई खास बातचीत में कहा कि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है तीसरी लहर की संभावनाएं भी बन सकती हैं ऐसे में लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है अगर जो लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं करेंगे , कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।