विनीत उपाध्याय
मथुरा। गोरक्षकों ने पुलिस के सहयोग से गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 29 गोवंश को मुक्त कराया। कैंटर में भरे 29 गोवंश के साथ दो गोतस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गोरक्षकों की सजगता और पुलिस कार्रवाई से गोतस्करों में हड़कंप मचा है।
मंगलवार को महुअन फरह टोल के समीप एक कंटेनर में 29 गोवंश को भरकर गोवंश के लिए ले जाया जा रहा था। तभी इसकी भनक गोरक्षक दल को पड़ी। गोरक्षक रोनक ठाकुर, विकास पंडित, पवन, तेजा होडल, छोटू पंडित, गगन पाठक ने पुलिस के सहयोग से गोवंश से भरे केंटर का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। केंटर को ले जा रहे दो गोतस्कर नौसे पुत्र अकवर निवासी रावतपुर जिला सहारनपुर और उसका साथी राजेश पुत्र भूपाल सिंह निवासी लखनौती सहारनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से केंटर यूपी 12 एटी 6367 को जब्त कर लिया।
इस केंटर में क्रूरता पूर्वक 29 गोवंश भरे हुए हुए थे। पकड़े गए गोतस्कर नौसे और राजेश के विरुद्ध फरह थाना प्रभारी रमेश प्रसाद भारद्वाज ने गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज किया है।