Saturday, December 21, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 10...

मथुरा में वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद

मथुरा। पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों से हाईवे क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने तीनों वाहन चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
हाईवे थाना पुलिस के मुताबिक लंबे समय से जिले में सक्रीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को पालीखेड़ा चौराहा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर बरारी निवासी सतीश पुत्र राजवीर, महोली रोड धर्म लोक कालोनी निवासी अजय पुत्र रमेश चन्द्र एवं राजस्थान में भरतपुर थाना उच्चेन निवासी गिरीश कुमार पुत्र जगन्नाथ है।


पुलिस पूछताछ में वाहन चोर के सदस्यों ने बताया कि मथुरा से मोटरसाइकिल चोरी करके एक स्थान पर एकत्रित कर लेते थे। उसके बाद उन्हें राजस्थान के भरतपुर ले जाकर अच्छी कीमतों पर बेच आते थे। तीनों वाहन चोरों के पास से दस चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हंै। जिनको बेचने के लिए पालीखेड़ा एवं मंशा टीला मंदिर मार्ग के समीप निर्माधीन मकान में छिपाकर रखी गई थी। बरामद मोटरसाइकिलों में छह मथुरा से चोरी गई हैं। जबकि चार मोटरसाइकिलों की छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है।


बरामद 10 मोटरसाइकिल का विवरण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments