Saturday, April 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़उत्‍तराखंड: कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन

उत्‍तराखंड: कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन

देहरादून। कांग्रेस की कद्दावर नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का रविवार को नई दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता और उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता (लीडर ऑफ अपोजिशन), इंदिरा हृदयेश का दिल्ली के उत्तराखंड सदन में निधन हो गया।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया, “वह यहां एक बैठक के लिए आई थी और दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया,” कांग्रेस सूत्रों ने यहां बताया कि वह शनिवार को नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुई थीं।


कांगे्रस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर पार्टी की वरिष्ठ नेताा इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments