Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में 21 जून से नाइट कफ्र्यू में दी गई ढील, रात...

यूपी में 21 जून से नाइट कफ्र्यू में दी गई ढील, रात नो बजे तक खुलेंगे बाजार, रेस्टोरेंट, पार्क भी खुलेंगे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी सोमवार 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कफ्र्यू में और छूट का ऐलान किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि रात्रिकालीन कोरोना कफ्र्यू रात्रि 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। वहीं पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन सभी स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। सीएम ने निर्देश दिया है कि नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाए।


इस बीच प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में 339 कोरोना पॉज़िटिव मिले। प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 1116 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए. प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 8 हज़ार 111 केस हैं, इनमें से 4 हज़ार 849 संक्रमित होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में 74 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट 98.2 फ़ीसदी हो गया है।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments