मथुरा। नगर निगम के कई क्षेत्रों में गर्मी में गहराए पेयजल संकट के चलते सड़कों पर आए लोगों के बाद निगम प्रशासन जाग गया है। मंगलवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने पेयजल सप्लाई की समस्या को लेकर जलकल के अधिकारियों के साथ बैठक की।
मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने जल कल के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर के किसी भी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए। अगर किसी तकनीकी कारणों से बाधित हो भी जाती है तो अतिरिक्त टैंकर लगाकर लोगों तक पेयजल पहुंचना चाहिए।
डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने बताया विगत दिनों गंगा जल सप्लाई की पाइप लाइन में सिल्ट जमा होने से पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पाई, जिससे कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न हुई। लेकिन अतिरिक्त टैंकर और ट्यूबेल के माध्यम से सभी लोगों तक पेयजल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अब लोगों को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।